डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर क्षेत्र में निराश्रित गोवंशो द्वारा आम जनमानस को हानि पहुंचाए जाने की घटनाओं के दृष्टिगत नगर पालिका परिषद द्वारा कार्रवाई की गई। बता दे की बीते कुछ दिनों से निराश्रित सांड द्वारा राहगीरों पर हमला किया जा रहा था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पालिका द्वारा आक्रामक गौवंश को पकड़ कर हरिओम आश्रम विकासनगर भेजा दिया गया। मुख्य सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने बताया की मिल रोड़, रेलवे रोड़, देहरादून रोड़ व अन्य क्षेत्र में आतंक मचा चुके आक्रामक गौवंश को पकड़ कर हरिओम आश्रम विकासनगर आश्रय दिए जाने के लिए भेजा दिया गया। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा की इस तरह के आवारा पशुओं को छोड़ने वाले लोगों पर नगर पालिका द्वारा कार्रवाई भी की जाएगी। टीम में सुरेंद्र, नीरज, आकाश, सोनू, शुभम, पप्पू यादव आदि शामिल थे।