रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग।
रुद्रप्रयाग- श्री केदारनाथ धाम में आज दो नई गोल्फ कार्ट इलेक्ट्रिक कारे सेना के भारी माल वाहक चिनूक हैलीकॉप्टर से सुरक्षित उतार दी गई है।
जिला पर्यटन अधिकारी एंव हैली नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने जानकारी दी है कि श्री केदारनाथ धाम में कुछ समय पहले महिंद्रा की थार कारें पहुँचाई गई थी, वहीँ आज शनिवार को गौचर हवाई पट्टी से चिनूक हैलीकॉप्टर की दो सार्टी में गोल्फ कार्ट इलेक्ट्रिक दो कारें धाम में सुरक्षित उत्तर दी गई है।जानकारी के अनुसार यह गोल्फ कार्ट इलेक्ट्रिक कारें बैटरी से चलने वाली है,इसे यूकाङा व प्रशासन की स्वीकृति के बाद DDMA लोक निर्माण विभाग के इलेट्रिकल डिवीजन ने खरीदा है,एक इलेट्रिकल कार की कीमत लगभग 4 से 5 लाख के बीच बताई जा रही हैं। इन कारों को केदारनाथ धाम में संचालित करने में किसी प्रकार की दिक्कतें नही आयेगी।वहीँ केदारनाथ धाम में यह दोनों गोल्फ कार्ट कारें कठिन परिस्थितियों में हैली पैड से मन्दिर परिसर तक यात्रियों को पहुँचाएगी।