कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
पौड़ी। जिला कार्यालय सभागार में बैंकर्स की जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उन्होंने इण्डसिण्ड बैंक अधिकारी के बैठक में अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने तथा सीडी रैशियो की कम प्रगति पर एसबीआई, पीएनबी व इण्डसिण्ड बैंक के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिये।गुरूवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों की बैंक अधिकारियों से अनुपालन आख्या की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों व बैंक अधिकारियों को तेजी से कार्य करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत वार्षिक लक्ष्य 700 के सापेक्ष 977 आवेदन वितरित किये। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में प्रदेश स्तर पर पहला स्थान प्राप्त करने पर बैंकर्स व सम्बन्धित विभागों को बधाई दी। पर्यटन विभाग द्वारा होमस्टे का निर्धारित लक्ष्य 20 के सापेक्ष 11 आवेदन स्वीकृत किये हैं। जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी को लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सीडी रैशियो की कम प्रगति पर संबंधित बैंक अधिकारियों को चेतावनी देते हुए प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये। बीते वर्ष माह सितम्बर, 2023 में सीडी रैशियो 25.71 था तथा माह दिसम्बर, 2023 में 26.55 बढ़ा है।
जनपद में केसीसी 2023-24 का लक्ष्य 33000 है जिसमें बिते वर्ष दिसम्बर माह तक 32924 किसानों को केसीसी जारी कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने समस्त बैंक अधिकारियों को किसानों को केसीसी की प्रगति तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं, जिससे किसानों को उसका लाभ मिल सकेगा, साथ ही उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में समस्त खंड विकास अधिकारियों से सर्वे कराने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि समस्त बैंकर्स व विभागीय अधिकारी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे, मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद, लीड बैंक अधिकारी अनिल कटारिया, डीडीएम नावार्ड हिमांक शर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी, जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री सहित अन्य अधिकारी व बैंकर्स मौजूद रहे।