रिपोर्ट -धनवीर कुंमाई
मसूरी –विगत 14 अगस्त को पद्म भूषण बॉलीवुड अभिनेता विक्टर बनर्जी को माइनर ब्रेन स्ट्रोक आया था जिसके बाद से उनके प्रशंसक वह सहयोगी साथी उनके जल्द स्वस्थ लाभ की कामना कर रहे हैं इसी को लेकर आज एक विज्ञप्ति जारी कर फिल्म अभिनेता एवं उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी संगठन के संयोजक प्रदीप भंडारी, पूरण जुयाल और राज्य आंदोलनकारी अधिवक्ता मनोज शैली ने पद्मभूषण बॉलीवुड फिल्म अभिनेता एवं लेखक विक्टर बनर्जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। राज्य आंदोलनकारी प्रदीप भंडारी द्वारा बताया गया कि उनकी देहरादून विक्टर बनर्जी से बात हुई है जिसमें उनके द्वारा बताया गया है कि चिकित्सकों ने सोमवार तक उनको छुट्टी देने की बात कही है और वह जल्द स्वस्थ होकर मसूरी आयेंगे।मनोज शैली अधिवक्ता द्वारा बताया गया कि श्री बनर्जी न सिर्फ एक फिल्म अभिनेता हैं बल्कि उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। विक्टर बनर्जी जहां राज्य आन्दोलन से जुड़े रहे वहीं उन्होंने 2 सितम्बर मसूरी गोलीकांड की खबर व मसूरी में कर्फ्यू और लोगों पर पुलिस के जुल्म की ख़बर को सबसे पहले राष्ट्रीय स्तर पर उजागर करनें का काम किया था उल्लेखनीय है कि विक्टर बैनर्जी एक भारतीय अभिनेता हैं जो हिंदी व बांग्ला सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। बॉलीवुड और हॉलीवुड में भी इनके अभिनय को सराहा गया है 15 अक्टूबर 1946 को कोलकाता में पैदा हुए विक्टर बनर्जी ने अपने करियर में कई प्रसिद्ध फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें 36 चौरंगी लेन, अपराजितो,घरे बाइरे, चारुलता,चोखेर बाली, तितली, नील आकाशेर नीचे’, पथेर पांचाली, बिल्ल्वमंगल, हारानो सुर आदि शामिल हैं.विक्टर बैनर्जी को कई प्रतिष्ठित सम्मान मिले हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख हैं:
पद्म भूषण: 2022 में भारत सरकार द्वारा कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए दिया गया तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान । नेशनल फिल्म अवार्ड: सत्यजीत रे की फिल्म “घरे बैरे” में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला । बाफ्टा अवार्ड: 1986 में “ए पैसेज टू इंडिया” में उनके अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर इन ए लीडिंग रोल के लिए नामांकित किया गया । इवनिंग स्टैंडर्ड ब्रिटिश फिल्म अवार्ड: “ए पैसेज टू इंडिया” में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला । एनबीआर अवार्ड: “ए पैसेज टू इंडिया” में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला