डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नेशनल कराटे एकेडमी भानियावाला की 2 खिलाड़ियों ने कराटे की सर्वोच्च संस्था कराटे इंडिया ऑर्गनाइज़ेशन से इस खेल की मास्टर डिग्री ब्लैक बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की है। दोनों खिलाड़ी कराटे के राष्ट्रीय पदक विजेता होने के साथ साथ 3 वर्षों से कराटे का अभ्यास भी कर रही हैं। नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया की देहरादून ज़िले की कोच सपना ज़वाडी ने बताया कि उनके द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त दोनों खिलाड़ियों ने नेशनल कराटे एकेडमी की प्रदेश महासचिव व एशियन खिलाड़ी प्रज्ञा जोशी के निर्देशन में ब्लैक बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की है। राष्ट्रीय खिलाड़ी मानसी जवाडी और सृष्टि कृषाली ने तीन वर्षों के कठिन परिश्रम के बाद कराटे की मास्टर डिग्री ब्लैक बेल्ट परीक्षा पास की है। कोच सपना जवाडी में दोनों खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट इव प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। दोनों खिलाड़ी कराटे के अलावा जूजित्सु की भी राष्ट्रीय पदक विजेता हैं। प्रदेश महासचिव प्रज्ञा जोशी ने कहा कि शीघ्र ही दोनों खिलाड़ियों का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। दोनों खिलाड़ियों के ब्लैक बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण करके ज़िले का नाम रोशन करने पर नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव सतीश जोशी, उत्तराखण्ड ओलंपिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष महेश नेगी, सहायक निदेशक खेल रशिका सिद्धिकी, क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सूद, विधायक बृजभूषण ग़ैरोला, भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी, संजीव सेनी, निलेश जोशी, आरती सेनी सहित कई खिलाड़ियों वि गणमान्य लोगों ने बधाई दी हैं।