डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। श्रमिकों को बांटने के लिए आई किट को लेकर विवाद हो गया। पुलिस ने लोगों को शांत कराया। उत्तराखंड भवन और सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से श्रमिक किट का वितरण होना था। रविवार को मिस्सरवाला के एक निजी मकान में बिना विभागीय अधिकारी के श्रमिक किट वितरण और अवैध वसूली पर लोगो ने जमकर हंगामा किया। उनका आरोप था कि अवैध वसूली कर गैर पंजीकृत श्रमिकों को किट वितरण की जा रही है। इसी दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी डोईवाला आनंद को सूचना मिली की मिस्सरवाला में श्रमिक किट का वितरित नियम विरुद्ध किया जा रहा है। श्रम अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली तो पता चला कि किट ऋषिकेश क्षेत्र से लाई गई हैं। हालांकि, मौके पर बिना किसी अधिकारी की मौजूद में यह किट बांटी जा रहीं थी। जो गलत है। लोगो के हंगामे को शांत करने के लिए पुलिस बल भी पहुंच गई। कोतवाली के सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि हंगामा शांत होने के बाद केशवपुरी बस्ती के श्रमिकों को करीब 150 किट बांटी गई। बाकी किट वापिस भेज दी गई। श्रमिक किट बांट रहे लोगो ने बताया की यह किट ऋषिकेश प्रवर्तन अधिकारी पिंकी टम्टा की ओर से बांटी जा रही है। जिसके बाद उन्होंने ऋषिकेश प्रवर्तन अधिकारी पिंकी टम्टा से मामले की जानकारी ली। मौके पर पहुंची पिंकी टम्टा ने बताया की उन्होंने यह सामान ऋषिकेश के लिए मंगाया था। उनका क्षेत्र न होने के बावजूद भी उनके नाम से किट वितरण होने वो भी बिना उनकी मौजूदगी वो भी एक निजी घर से यह गंभीर विषय है। ऋषिकेश प्रवर्तन अधिकारी पिंकी टम्टा का कहना है कि केशवापुरी राजीवनगर उनका क्षेत्र के अधीन है जबकि डोईवाला प्रवर्तन अधिकारी आनंद का कहना है कि समस्त डोईवाला तहसील उनका कार्यक्षेत्र है। उन्होंने कहा की क्षेत्राधिकार और अन्य मामलों को लेकर श्रम विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है। जिससे ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।