देहरादून (प्रियांशु सक्सेना)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देहरादून महानगर ने देहरादून ज़िलाधिकारी कार्यालय के बाहर ज़ोरदार नारेबाज़ी कर प्रदर्शन किया। निष्पक्ष जाँच के बाद दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही की माँग के लिए एडीएम के माध्यम से ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने बताया की विगत कुछ दिनों में देश, प्रदेश और शहर में कुछ घटनाओं ने महिलाओं और समाज को अपनी सुरक्षा के प्रति चिंतत किया है। चाहे बंगाल की घटना हो या रूद्रपुर या फिर देहरादून के आनन्दम रेस्टोरेन्ट की घटना हो या विगत दिनों में आईएसबीटी में किशोरी के साथ बस में दुष्कर्म की घटना हो।समाज को सूरक्षित रखना एवं समाज का व्यवसथा पर भरोसा होना प्रशासन की एक नैतिक जिम्मेवारी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रशासन से आग्रह करती है देहरादून शहर में छात्र- छत्राओं की संख्या बहुत अधिक है एवं अन्य राज्यों के नागरिक भी देहरादून में रहते है तथा पुरे समाज की सूरक्षा की जिम्मेदारी शासन प्रशासन की है। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को उसके लिए सक्त का्यवाही की मजबुत किया जाये और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो। प्रदर्शन करने वालो में महानगर मन्त्री यशवंत पंवार, छात्रा प्रमुख ईशा बदलवाल, सह छात्रा प्रमुख अक्षीमल, सह मंत्री पार्थ जुयाल, रोबिन, जिला सह संयोजक दिव्यांशु नेगी, छात्र संघ महासचिव सुमित कुमार, ऋषभ मल्होत्रा देवेंद्र दानु, राहुल जुयाल, बलबीर कुंवर, अभिषेक, आनंद, अंकित पयाल, आदि कार्यकर्ताओ उपस्थित रहे।