जोशीमठ(लक्ष्मण सिंह नेगी)
चमोली। सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना निर्माण को लेकर के 19 दिनों से स्थानीय ग्रामीण क्षेत्रीय विकास संघर्ष समिति डुमक की नेतृत्व में क्रमिक उपवास पंचायत भवन के प्रांगण में जारी है पिछले दोनों में यहां के नागरिकों ने 50 दिन से भी बादक दिनों तक धरना प्रदर्शन जनवरी-फरवरी में धरना प्रदर्शन किया था शासन प्रशासन की आश्वासन के बाद किंतु सरकार के द्वारा सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने के कारण 1 अगस्त 2024 से लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और आप उपवास किया जा रहा है आज उपवास का 19 वां दिन है लगातार जनता का सरकार की प्रति उग्र आवेश बढ़ता जा रहे आज ग्रामीणों ने कैंडल मार्च करने का निर्णय लिया है साथी पिछले दो दिन पूर्व बद्रीनाथ के विधायक लखपत सिंह बुटोला धरना स्थल पर गए थे और उन्होंने आंदोलन को समर्थन दिया उन्होंने कहा कि वह आगामी विधानसभा सत्र में भी इस मुद्दे को उठाएंगे उन्होंने कहा कि सड़क से लेकर सदन तक सड़क की मांग को लेकर संघर्ष किया जाएगा दूसरी तरफ संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि उनके गांव के सड़क से संबंधित डीपीआर मुख्य अधीक्षक अभियंता के कार्यालय में पहुंच चुकी है। उनके द्वारा भूगर्भीय रिपोर्ट की मांग की गई है जबकि 2009 में इस एलाइनमेंट की स्वीकृति के लिए भूगर्भीय रिपोर्ट लगी हुई थी उसी के बाद वन हस्तानांतरण की कार्यवाही पूरी हुई होगी इस तरह सड़क को लटकाने के लिए सरकार के द्वारा स्वयं प्रयास किया जा रहे हैं जो चिंता का विषय है हमने शासन प्रशासन को दो-टूक शब्दों में कह दिया है हमारी सड़क बननी चाहिए हम इसके लिए आंदोलन कर रहे हैं और संघर्ष जारी रहेगा जब तक जीत नहीं होती तब तक संघर्ष चलता रहेगा। आज उपवास में बैठने वाले विक्रम सिंह जगत सिंह आदि लोग थे।