रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रूद्रप्रयाग.
रूद्रप्रयाग: प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के 20 अगस्त (मंगलवार) को प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं। विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी एवं जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने सोमवार शाम अगस्त्यमुनि क्रीड़ा भवन में तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। मंगलवार को मुख्यमंत्री अगस्त्यमुनि व ऊखीमठ में प्रस्तावित *रक्षाबंधन कार्यक्रम* में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही केदारघाटी व सोनप्रयाग का हवाई निरीक्षण भी करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री मंगलवार (20 अगस्त) को प्रातः 09:40 बजे देहरादून से हैलीकाॅप्टर के माध्यम से प्रस्थान कर 10:20 बजे अगस्त्यमुनि हैलीपैड़ पहुंचेंगे। अगस्त्यमुनि स्थित क्रीड़ा भवन में *रक्षाबंधन एवं जन संवाद कार्यक्रम* में प्रतिभाग करने के बाद अपराह्न 01:10 बजे से केदारघाटी व सोनप्रयाग का हवाई निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात् दोपहर 02 बजे से 04:20 बजे तक रिजेंटा रिसोर्ट ऊखीमठ में *रक्षाबंधन कार्यक्रम* में शिरकत करने के साथ ही जन संवाद भी करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के माध्यम से गैरसैंण (चमोली) के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को मुख्यमंत्री के आगमन से विदाई तक सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए सभी नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने सभी अधिकारियों को उनसे संबंधित दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम श्याम सिंह राणा, एसडीएम रूद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल,ऊखीमठ अनिल शुक्ला, सीओ प्रबोध घिल्डियाल,अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी इंद्रजीत बोस, डीपीओ अखिलेश मिश्रा,अर्थ एवं संख्या अधिकारी संदीप भट्ट,जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।