रिपोर्ट -धनवीर कुंमाई
मसूरी टाउन हॉल सभागार के निर्माण में हुयीं अनियमितताओं को लेकर राज्य आंदोलनकारी प्रदीप भंडारी द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने आरोप लगाए हैं कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा 17 करोड़ रुपए की लागत से इसका निर्माण किया गया लेकिन इसमें सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर आम लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है जिसको लेकर उन्होंने उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है और सभागार के निर्माण की जांच की मांग की है साथ ही टाउन हॉल को शहर की जनता को सांस्कृतिक और मांगलिक कार्यक्रम के लिए उपलब्ध करवाने की भी मांग की गई है बताते चले की इसके निर्माण में लगभग 10 वर्ष का समय लग गया और 20 दिसंबर 2021 को मसूरी विधायक गणेश जोशी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा टाउन हॉल का लोकार्पण किया गया था लेकिन ढाई वर्ष बीत जाने के बाद भी इसका संचालन शुरू नहीं हो पाया हैराज्य आंदोलनकारी प्रदीप भंडारी ने कहा कि टाउन हॉल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किये गए हैं और यहां पर आपातकालीन निकासी द्वार भी नहीं है यदि कोई दुर्घटना हो जाए तो जान माल की हानि हो सकती है साथ उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान समय में ठेकेदार द्वारा पार्किंग पर कब्जा किया हुआ है और ठेकेदार का कहना है कि उसकी धनराशि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा नहीं दी गई है लिहाजा उन्होंने पार्किंग पर चैन लगाकर एक प्रकार का कब्जा किया हुआ है जो की नियम विरुद्ध है पहले तो एमडीडीए को ठेकेदार का भुगतान कर देना चाहिए अगर किसी कारणवश भुगतान नहीं हो रहा है तो ठेकेदार इस प्रकार कब्जा करने का हकदार कहां से होता है टाउन हॉल के बाहर वाहन खड़े किये हुए हैं जिससे जाम की स्थिति पैदा होती है जिसका संज्ञान शासन व प्रशासन को तुरंत लेना चाहिए।