कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार गुलदार के हमले पर कांग्रेसजनों ने रोष व्यक्त किया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विकास खंड रिखणीखाल के अंतर्गत तोक गांव कोटा में बच्चे को निवाला बनाने वाले गुलदार को नरभक्षी घोषित कर पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों से ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु सरकार को गंभीरता से प्रयास करना होगा। कॉंग्रेस के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह बिष्ट एवं ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद रावत के नेतृत्व में सदस्यों ने तहसीलदार रिखणीखाल के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पहाड़ों में जंगली जीव जंतुओं के हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। आये दिन गुलदार व जंगली जानवर पहाड़ के मासूमों को अपना निवाला बना रहे हैं। गत सोमवार को ग्राम कोटा में 6 वर्षीय बालक को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया था। काफी खोजबीन के बाद बालक का छत-विक्षत शव बरामद किया गया। कहा कि 1 साल में क्षेत्र में यह छठवीं घटना है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है तथा स्थानीय ग्रामीण गुलदार के भय के चलते आवागमन करने से कतरा रहे। ग्रामीणों ने गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की मांग की है। कहा कि ग्रामीणों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर ज्ञापन प्रेषित करने वालों में सुरजीत सिंह, धनवीर सिंह, नेत्र सिंह रावत, रघुवीर सिंह पटवाल, हीरा सिंह बिष्ट, चंद्र मोहन, विनोद रावत, स्वराज रावत, मनोज ध्यानी, दिगंबर प्रसाद, संदीप रावत, हीरा रावत आदि मौजूद रहे।