जोशीमठ/चमोली। मां के नाम पौधारोपण के साथ गौरा देवी स्मृति वन पिलखी में हिमवन आंदोलन के तहत आज लक्ष्मण सिंह नेगी सचिव जनदेश के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया प्रकृति के संरक्षण के लिए सघन रूप से चौड़ी पत्ती के पौधों का रोपण करना आवश्यक है यह वात लक्ष्मण सिंह नेगी ने अपने संबोधन में कहा उन्होंने कहा कि प्रकृति ही ईश्वर का रूप है प्रकृति के संरक्षण के लिए सबको मिलकर काम करने की आवश्यकता है आज चिपको आंदोलन की नेत्री गौरा देवी की स्मृति में निर्मित वन में 50 से अधिक पौधों का रोपण किया गया इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिक नंदा सिंह नेगी, कुमारी ममता नेगी,प्रीति देवी, अरुण नेगी, आंगनबाड़ी शिक्षिका भेंटा दीपा नेगी, सुशीला देवी आदि लोगों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभा किया। और संकल्प लिया कि प्रकृति के संरक्षण के लिए मिलकर काम करेंगे। वृक्षारोपण के लिए पौध उपलब्ध कराने का काम नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ के द्वारा किया गया। अधिकांश अंगू एवं बांज के पौधों का रोपण किया गया।