डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने महामहिम राष्ट्रपति से महंत रामगिरी महाराज के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग। उनका आरोप है की महंत रामगिरी महाराज ने एक यूट्यूब वीडियो में नबी पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी की है। उनके बारे में अप शब्द व अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया है। शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोगो ने डोईवाला तहसील मुख्यालय में रोष व्यक्त करते हुए कहा की यदि ऐसे लोगो पर अंकुश नहीं लगाया जाता तो यह लोग समाज में घृणा और ज्यादा फैला देंगे। अगर कार्यवाही नही हुई तो बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। अक्रोशित लोगों ने डोईवाला उपजिलाधिकारी के माध्यम से महाहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। तेलिवाल निवासी मौलाना इमदाद हुसैन ने बताया कि पिछले दिनों यूट्यूब वीडियो के माध्यम से ज्ञात हुआ कि महंत रामगिरी महाराज के द्वारा नबी पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी की है। महंत रामगिरी महाराज के द्वारा नबी पैगंबर मोहम्मद साहब के बारे में अप शब्द व अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया है। जिससे सभी मुस्लिम समुदाय के लोगो की भावनाओ को ठेस पहुंची है और सभी मुस्लिम समुदाय के लोगो की भावनाओ को आघात पहुंचा है जिससे लोगो में आक्रोश है। सामाजिक कार्यकर्ता साकिर हुसैन ने कहा आए दिन किसी न किसी के द्वारा हमारे नबी पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी की जा रही है जो कानूनी अपराध भी है। निवर्तमान सभासद अब्दुल कादिर ने कहा सरकार ऐसे घृणा और संपर्दायिकता फैलाने वालो पर रोक लगाए और उनके विरुद्ध उचित से उचित कानूनी कार्यवाही करे। जिससे समाज में एक चैन सुकून आपसी भाईचारा बना रहे और अगर किसी भी धर्म के लोग ऐसे कृत्य करेंगे तो उन सभी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही होनी अति आवश्यक है। इस दौरान रहमान अली, आरिफ अली रहीस अहमद, गुलाम मुस्तफा, नूर हसन, उस्मान अहसान, फुरकान साजिद अली, इरशाद अली, रियासत अली, राशिद आदि लोग उपस्थित रहे।