रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। आगामी 26 अगस्त को सुदूरवर्ती गांव घेस में पहली बार एक दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी है। ग्राम प्रधान कलावती देवी की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में तय किया गया कि जन्माष्टमी के मौके पर राजकीय इंटर कालेज के प्रांगण में पहली बार क्षेत्र के घेस,हिमनी,बलांण व पिनाऊ गांवों के ग्रामीणों के साथ मिलकर पहली बार आयोजन किया जाएगा।इस का उद्घाटन थराली विधायक के विधायक भूपाल राम टम्टा बतौर मुख्य अतिथि करेंगे।इस मौके पर बहारी क्षेत्रों से संस्कृति टीमों के अलावा क्षेत्र की महिला मंगल दलों, स्कूल,कालेजों के छात्र-छात्राएं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण दही हांडी रहेगी महोत्सव की तैयारी के तहत क्षेत्र पंचायत सदस्य रेखा घेसवाल, उपप्रधान धन सिंह बिष्ट,पुष्कर सिंह बिष्ट, मोहन सिंह बिष्ट, धर्म सिंह बिष्ट, आनन्द सिंह बिष्ट, डॉ. कृपाल भंडारी, अर्जुन सिंह दानू,पदम राम आदि को जिम्मेदारियां सौंपी हैं।