रिपोर्ट: ईश्वर राणा
चमोली गौचर: क्षेत्र व गौचर से जुडे गांवों की बिभिन्न समस्याओं को लेकर चल रहे आन्दोलन को मिल रहा लगातार समर्थन आज नौवें दिन में चल रहे क्रमिक धरना प्रदर्शन में सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स सगठन शाखा गौचर समस्त सेवानिवृत्त,राजकीय अधिकारी,कर्मचारी, एवं शिक्षकों के सगठन ने एव व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद मैखुरी,व गौचर व्यापार मण्डल ने दिया समर्थन गौचर नगर क्षेत्र एव नगर क्षेत्र गौचर से जुडे गावों रानीगढ पट्टी,सारी, बिजराकोट, दसझूला क्षेत्र,रानौ,क्वीठी, काण्डा,तोली, गैलुग,बमोथ,सूगी,करछूना,कुमेडा,गडूना, सरमोला,आदि की समस्याओं के निराकरण हेतु 16 सूत्रीय मागों को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी गौचर के नेतृत्व में चल रहे आन्दोलन नौवें दिन में प्रवेश कर गया लेकिन शासन प्रशासन की ओर से आन्दोलन कारियों की सुध लेने कोई नही आया बक्ताओं का कहना था कि पूर्ववर्ती उत्तराखण्ड कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में गौचर अस्पताल का उच्चीकरण अति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रुप में उच्चीकरण किया लेकिन प्रदेश में सरकार बदलते ही तुरन्त बाद भाजपा सरकार ने फिर से गौचर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को फिर अति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बदल दिया और कुछ समय बाद प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री उच्चीकरण की घोषणा करते हैं लेकिन आज दिन तकसाकेतनगरन आदेश जारी नही हुआ केवल व केवल कोरी घोषणा से नगर क्षेत्र गौचर और गौचर से लगे ग्रामीण ठगा जा रहा है दूसरी ओर गौचर में बनी हवाई के दोनों रास्ते व मां कालिका मन्दिर से पलसारी आम तक भूमिगत रास्ते की मांग यहाँ के काश्तकार कहीं बार चुके इस रास्तों के ना होने से यहाँ के किसानों एव आम नागरिकों को कही दूरी तय करनी पड रही है और गौचर हेलीपेड एव राष्ट्रीय राजमार्ग के पानी का सही निकासी एव नालियां न होने के कारण गौचर के बिभिन्न क्षेत्रों में साकेतनगर बन्दरखण्ड,भट्टनगर नैल,वार्ड 6 घलीबैण्ड मुख्य बाजार में वर्षा के समय जलभराव व टूट फूट की समस्या उत्पन्न हो जाती है जिससे लोगों के अपने घरों में रहना दूबर हो जाता है आज इन सभी मूलभूत समस्याओं के निराकरण का समर्थन करते हुए आन्दोलन को सेवानिवृत्त राजकीय पेशनर्स शाखा गौचर के समस्त सेवानिवृत्त राजकीय अधिकारी, कर्मचारी, एवं शिक्षक संगठन एव जिला व्यापार मण्डल अध्यक्ष ईश्वरीय प्रसाद मैखुरी एव पेंसनर्स कर्मचारी संगठन ने अपना समर्थन दिया वक्ताओं का कहना है कि जब तक इन सभी मांगो पर ठोस कार्यवाही नही हो जाती है तब तक हमारा आन्दोलन चलता रहेगा आगे आन्दोलन कारियों की मांग है कि नगर क्षेत्र गौचर एव नगर क्षेत्र गौचर से जुडे सभी गांवों की 16 सूत्रीय मांगों का निराकरण किया जाये
आज क्रमिक धरना प्रदर्शन में नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील पंवार, नगर महामंत्री मनोज नेगी नगर महामंत्री महाबीर नेगी जिला अध्यक्ष व्यापार मण्डल ईश्वरी प्रसाद मैखुरी व्यापार मण्डल अध्यक्ष गौचर राकेश लिंगवाल,कांग्रेस नगर अध्यक्ष कर्णप्रयाग महेश खण्डूणी,पूर्व कनिष्ठ प्रमुख कर्णप्रयाग सुभाष रावत, जिला प्रवक्ता अर्जुन नेगी, पूर्व सभासद ताजबर कनावासी, सूबेदार जीत सिंह बिष्ट, कैप्टन प्रताप सिह खत्री,सूबेदार राजेन्द्र सिंह नेगी, भरत सिह नेगी, गजपाल सिंह नेगी,भगत कण्डारी रणजीत सिंह रावत,महेश चन्द्र, मण्डलम अध्यक्ष गौचर जगदीश कनवासी, पूरण नेगी,महाबीर रावत,राजेन्द्र आर्य,जिला महामंत्री अजय किशोर भण्डारी, नगर सचिव विशेष बिष्ट,यशराज सिंह खत्री,रघुवीर लाल,जिला सचिव शिवलाल भारती,अकिंत कण्डारी, नगर अउपाध्यक्ष सन्तोष कोहली,एस सी प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष एम एल राज,जिला महामंत्री हरीश नयाल,लक्षमण पटवाल,हरीश शाह,बिजयराज, पूर्व मण्डी अध्यक्ष सन्दीप नेगी, आदि क्रमिक धरना प्रदर्शन में रहे