रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/ रूद्रप्रयाग.
रूद्रप्रयाग: जनपद के रानीगढ़, धनपुर क्षेत्र की आराध्य देवी हरियाली में हरीयाली महोत्सव एवं पौराणिक मेले का आगाज पारंपरिक हरियाली देवी के गीतों के साथ रविवार को हो गया है तीन दिवसीय महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा,पौराणिक मिले के उद्घाटन पर मुख्य अतिथि रही जिला पंचायत सदस्य रतूड़ा शीला रावत ने कहा कि हरियाली देवी का पौराणिक मिला उनके क्षेत्र की पहचान है जिसे भव्य स्वरूप देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। कहा कि यह मेला पूरे क्षेत्र की एकता को दर्शाता है कि हम अपनी संस्कृति और विकास के लिए कितने जागरुक है।
मेले में विशिष्ट अतिथि रहे मुख्य विकास अधिकारी डॉ जीएस खाती ने मेले के उद्धाटन के अवसर पर कहा कि मेले क्षेत्र की सांस्कृतिक परम्परा को आगे बढ़ा रहे हैं। साथ ही मेला समिति का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने ही पारंपरिक मेलों को जिन्दा रखा है। उन्होंने विभिन्न स्कूलों से मेले में प्रतिभाग करने पहुंचे छात्र छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी सराहना की। मुख्य विकास अधिकारी एवं विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट ने मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी अवलोकन किया। इससे पहले मेला समिति के अध्यक्ष गौरव चौधरी,उपाध्यक्ष धर्म सिंह नेगी, सचिव बल्लभ प्रसाद जसोला, कोषाध्यक्ष संजय चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत फूलमाला एवं बैच अलंकृत कर किया। इस अवसर पर प्रधान अर्चना चमोली, जयकृत सिंह चौधरी,संजय चौधरी, सुमन देवी,अजय चौधरी,उषा रावत सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।