हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। विकासखंड थराली के अंतर्गत जोला गांव की मूल निवासी,विकासखंड पोखरी के अंतर्गत राजकीय जूनियर हाईस्कूल बीण में तैनात सहायक अध्यापिका कुसुमलता गड़िया को नेशनल टीचर्स अवार्ड के लिए चुने जाने पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने बीणा जा कर कुसुमलता से भेंट कर उनके द्वारा स्कूल से संचालित गतिविधियों का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की। गुरुवार को थराली विधायक भूपाल राम टम्टा पोखरी प्रखंड के जूनियर हाईस्कूल बीणा पहुंचे जहां पर उन्होंने राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित कुसुमलता गड़िया से भेट कर उन्हें पुरस्कार के लिए चयनित होने पर थराली विधानसभा क्षेत्र की जनता एवं अपनी ओर से बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। इस दौरान श्रीमती गड़िया ने विधायक को छात्र, छात्राओं को बेहतरीन शिक्षा दिए जाने पर विद्यालय में किए गए कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने विधायक को तमाम पशु-पक्षियों, जीव-जंतुओं,पेड़- पौधों आदि पर लगाएं गऐ क्यू-आर कोड की जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही कोई भी क्यू-आर कोड स्कैन करता हैं तों उसे उस वस्तु , जीव-जंतुओं, पशु-पक्षियों, पेड़ पौधों की पूरी जानकारी मिल जाती हैं। जिससे विधायक टम्टा खासे प्रभावित हुए, इसके अलावा विधायक ने अध्यापिका से अन्य कई जानकारियां प्राप्त की। विधायक ने बताया कि जिस तरह से श्रीमती गड़िया ने विद्यालय को सजाया संवारा है वास्तव में उनका बेहतरीन कार्य उसको राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार की वास्तविक हकदार बनाता है। विधायक ने जिले एवं प्रदेश के शिक्षक, शिक्षिकाओं से बीणा मार्डल का अनुसरण करने की अपील करते हुए कहा कि इससे प्रदेशभर में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति आ सकती हैं।