रिपोर्ट -धनवीर कुंमाई
मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित हॉकी के जादूगर ध्यानचंद स्मृति सिक्स ए साइड चार दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का समापन मसूरी पब्लिक स्कूल में हो गया। सीनियर बालक वर्ग में भीलवाड़ा हॉकी अकादमी, बलिकावर्ग में एचएचबी हॉकी सोनीपत हरियाणा ने ट्रॉफी जीती। सब जूनियर और जूनियर वर्ग में मसूरी पब्लिक स्कूल विजेता बने। सब जूनियर बालकों के फाइनल में एमपीएस ने ताज स्पोर्ट्स को 2-0 से, जूनियर वर्ग फाइनल में एमपीएस ने युवा स्पोर्ट्स को 3-2 से पराजित किया। सीनियर ब्वॉयज के फाइनल में भीलवाड़ा राजस्थान ने केके हॉकी जम्मू को 3-0 से तथा सीनियर गर्ल्स में एचएफबी सोनीपत ने माजरा स्पोर्ट्स हिमाचल को 3-1 गोल से पराजित किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएम मसूरी डॉ दीपक सैनी रहे जिनके साथ विशिष्ट अतिथि सीएयू के पूर्व अध्यक्ष जोत सिंह गुंसोला, पूर्व सभासद जसबीर कौर, एमपीएस की डायरेक्टर जोएता मुखर्जी सहित अतिथियों ने विजेेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए।इस मौके पर मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, महासचिवत सौरभ सोनकर, रूपचंद, नंद लाल, सुरेश गोयल, रफीक अहमद, बीएस नेगी, डा. नीरज सिंघल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर, गौरव अग्रवाल, विजय जुगराण, एमपीएस के प्रधानाचार्य विशाल सिंह, अबरार अली, जगबीर भंडारी, शूरवीर भंडारी, सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी व दर्शक मौजूद रहें।