रिपोर्ट -धनवीर कुंमाई
पुलिस विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मसूरी क्षेत्र में 29/08/24 की रात्रि को सिटी कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक काले रंग की स्कॉर्पियो मसूरी से देहरादून की ओर जा रही है जिसमें कुछ लड़के तमंचा लहराते हुए हरदंगबाजी कर रहे हैं इस सूचना पर तत्काल कोल्हूखेत चौकी पर बैरियर लगाकर संघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान एक काले रंग की स्कॉर्पियो टेंपरेरी नंबर T0524HR-5257 V को रोका गया जिसमें पांच लोग सवार थे। पांचो को गाड़ी से उतार कर उनकी तलाशी ली गई। जिसमें नरेंद्र राठी पुत्र मांगेराम निवासी अलीपुर निकट मुंबई हाईवे रोड टोल टैक्स थाना भोडसी गुड़गांव हरियाणा से एक अवैध तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। जिस पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 43/24 धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।अन्य चार व्यक्तियों 1.अरुण पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी हरियाहेडा थाना भौड़सी जिला गुड़गांव हरियाणा 2. पंकज पुत्र वेद प्रकाश निवासी हसनपुर हरियाणा 3. प्रवीण पुत्र वेद प्रकाश निवासी उपरोक्त 4. लुकबीर पुत्र राजवीर निवासी भरथेला सेक्टर 26 द्वारिका हरियाणा के थाना क्षेत्र अंतर्गत हुड़दंग मचाने के कारण 81 POLICE ACT के अंतर्गत कार्यवाही की गई। व उक्त वाहन को सीज किया गया । जानकारी से प्राप्त हुआ है कि अभियुक्त नरेंद्र राठी उपरोक्त के विरुद्ध 302 भादवी व अन्य संगीत धाराओं में अभियुक्त पंजीकृत है। अभियुक्त की अपराधी इतिहास के बारे में और जानकारी ली जा रही है।घटना का सज्ञांन लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे जिसके बाद टीम बनाकर उच्च अधिकारी गणों के आदेशो पर थाना क्षेत्र की सभी सीमाओ को सील कर सघन चैकिंग अभियान चलायें हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एक तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किये गये पुलिस टीम में शामिल सदस्यों में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार, उपनिरीक्षक ओमवीर चौधरी,उपनिरीक्षक जैनेंद्रराणा,अपरउपनिरीक्षक राजकुमार बंबोला,अपर उप निरीक्षक,संदीपकुमार,कांस्टेबल पवन सैनी,कांस्टेबल सुरेश चंद शामिल रहे।