हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट
थराली।…मैना जाडू अब यें हिवालै कैलाशों, कैन के जूला यें हिवालै कैलाशों… की मार्मिक धुनों के साथ धीरे-धीरे बधाण की नंदा राजराजेश्वरी भगवती की लोकजात यात्रा अपने अगले पड़ावों की ओर बढ़ती जा रही हैं। नंदा लोकजात यात्रा शुक्रवार की देर शाम नंदानगर विकासखंड के अंतिम पड़ाव भेटी से स्यारी बंगाली होते हुए पिंडर घाटी के कोलपुड़ी पहुंच गई थी। जहां पर शनिवार को नंदा भगवती की पूजा अर्चना के बाद कोलपुड़ी से नंदा भक्तों ने देवी की उत्सव डोली को उसके अगले व नौ वें पड़ाव गोपटारा के लिए विदा की इसके बाद देर शाम यात्रा गोपटारा गांव पहुंच गई है। इससे पहले कोलपुड़ी में नंदा सिद्धपीठ कुरूड़ बधाण के अध्यक्ष नरेश गौड़, पूर्व अध्यक्ष मंशाराम गौड़, पंडित योगेश्वर प्रसाद गौड़, कन्हैया प्रासद गौड़,बची राम गौड़, किशोर गौड़ आदि ने नंदा भक्तों की पूजा अर्चना करवाईं। जबकि यहां से प्रेम सिंह फर्स्वाण, देवेंद्र फर्स्वाण, सुरेंद्र सिंह फर्स्वाण,कमल फर्स्वाण आदि के नेतृत्व में यात्रा को अगले पड़ाव के लिए विदा किया गया।