कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
पौड़ी गढ़वाल। विकास खंड यमकेश्वर के अंतर्गत राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज लक्ष्मणझूला में स्थानीय विधायक रेनू बिष्ट की उपस्थिति में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पेयजल, विद्युत, कृषि, उरेडा, राजस्व से संबंधित व अन्य विभागों की कुल 41 शिकायतें दर्ज हुई, जिसमें मौके पर 22 शिकायतों का निस्तारण किया गया। स्थानीय विधायक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो समस्याएं शिविर में लोगों ने रखी है उनका निस्तारण समय पर करना सुनिश्चित करें। कहा कि आगामी बैठकों व शिविर में जनपद स्तरीय अधिकारी स्वयं प्रतिभाग करें। उन्होंने कहा कि शिविर लगाने का उद्देश्य आम जनमानस को योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। विधायक ने कहा कि लक्ष्मणझूला के अंतर्गत जल्द खेल गतिविधियों के लिए मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा। साथ ही कहा कि आवारा पशुओं के लिए गौशाला निर्माण, पार्किंग व्यवस्था, जाम से निजात, जहां शिविर लाइन नहीं है वहां शिविर लाइन की व्यवस्था सहित अन्य विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा। जिससे स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार निरंतर रूप से विकास की ओर अग्रसर है। जिलाधिकारी डॉ० आशीष चौहान ने कहा कि शिविर में जिन विभागों की समस्याएं दर्ज हुई हैं वह 15 दिवस के भीतर समस्या का समाधान करते हुए आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पेयजल व जल संस्थान के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिन गांवों में पेयजल की दिक्कतें व आपदा से क्षतिग्रस्त हुई पेयजल लाइनों को तत्काल ठीक करें। किसान सम्मान निधि की शिकायत पर उन्होंने मुख्य कृषि अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को तहसील स्तर की समस्याओं का निस्तारण करने को कहा। जिलाधिकारी ने ग्राम भादसी खंड गाँव में खराब विद्युत ट्रांसफार्मर को बदलने के निर्देश विद्युत विभाग को दिए। उन्होंने यह भी कहा कि उपभोक्ताओं को समय पर बिजली के बिल देना सुनिश्चित करें। उन्होंने वृद्धा व विधवा पेंशन नहीं मिलने पर समाज कल्याण अधिकारी व खंडविकास अधिकारी को तत्काल पेंशन योजना का लाभ संबंधितों को दिए जाने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के शिविरों का आयोजन समय-समय पर किया जाएगा जिससे लोगों की समस्याओं का निस्तारण व योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सकेगा। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों में बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें। शिविर में विधायक ने बाल विकास विभाग की ओर से 04 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व उन्हें पोषण किट तथा 20 किशोरियों को किशोरी किट वितरित किए। वहीं समाज कल्याण विभाग की ओर से 12 दिव्यांग प्रमाण पत्र, 03 व्हीलचेयर, 02 कान की मशीन, एक बैसाखी व एक वाकर दिव्यांगजनों को वितरित किए। शिविर में समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग, बाल विकास, खाद्य पूर्ति विभाग, कृषि उद्यान सहित अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर स्थानीय लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही योजनाओं का लाभ भी दिया। आयोजित शिविर में उप जिलाधिकारी यमकेश्वर चतर सिंह चौहान, पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, अधिशासी अभियंता पेयजल आशीष मिश्रा, खंड विकास अधिकारी दृष्टि आनंद, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, जेई जल संस्थान शूरवीर चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।