रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग।
जखोली। *कहते हैं रक्तदान-जीवनदान* यानि समाज की सची सेवा करनी है तो किसी के जीवन को अपने हिस्से का कुछ रक्त देकर उसकी दुखी जिंदगी को सुखी बनाना ही इंसान का पहला कर्तव्य बनता है,इंसान ही इंसानों के साथ खड़ा होकर यह महान कार्य कर सकता है। आपको बताते चलें कि जनपद रुद्रप्रयाग की विकासखण्ड जखोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीम पिंटू भाई ब्लड डोनेट ग्रूप के सदस्यों द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित कर 35 युनिट रक्तदान किया है।जिसमें माँ-बेटे, एंव पति-पत्नी ने भी ब्लड डोनेट कर मिसाल पेश की है। जनपद के युवा समाज सेवी,क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र सिंह भण्डारी द्वारा *टीम पिंटू भाई ब्लड डोनेट ग्रुप* बनाकर समाज सेवा से जुड़ने की पहल की गई है,ओर समय समय पर इस ग्रुप के कर्मयोगी सदस्यों द्वारा जरूरत मन्दों के जीवन बचाने के लिए आगे आकर सयुक्त रक्तदान किया जाता रहता है। साथ ही समाज सेवी भूपेंद्र भण्डारी द्वारा युवाओं,बुद्धिजीवियों,महिलाओं के सहयोग से समाज मे फैलती जा रही नशे की कुरीतियों से दूरी बनाने,सार्वजनिक मांगलिक,धार्मिक आयोजनों में शराब की खुली नुमाइश ना लगाने के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है। बता दें कि बुधवार को सीएचसी जखोली में आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़चढ़ कर रक्तदान करने के लिए अन्य युवाओं को प्रेरित किया।युवाओं ने कहा कि रक्तदान को लेकर लोगों में अभी भी कई भ्रांतियां है।इसके कारण वह रक्तदान करने के लिए आगे नहीं आते हैं।क्योकि आज भी अधिकतर लोगों में व्यवहारिक ज्ञान का अभाव है।जिसके चलते लोग भ्रम की स्थिति में है। रक्तदान शिविर में पहुँचे पति-पत्नी और मां-बेटे की जोड़ी ने रक्तदान कर ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर जनपद में एक नई मिसाल भी पेश की है,समाज के सामने जागरूकता का संदेश भी दे दिया है। वहीं उस रक्तदान शिविर में कई लोग ऐसे थे जो कई बार रक्तदान कर चुके हैं।उन्होंने कहा कि हमारे खून से किसी की जान बच सकती है तो इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं हो सकता है।रक्तदान करने वाले युवाओं ने आमजन से साल में दो-तीन बार रक्तदान करने का आह्वान किया। रक्तदान शिविर में डॉ खुशपाल ने युवाओं की हौंसला अफजाई की। इस दौरान टीम पिन्टू भाई ब्लड डोनेट ग्रूप के संयोजक क्षेत्र पंचायत सदस्य व विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह भंडारी ने ब्लड डोनेट करते हुए सभी युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया है।उन्होंने कहा है कि वह पहले भी छात्र जीवन में आठ सालों तक गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर में अध्ययन के दौरान भी जरूरतमंद लोगों को रक्तदान करते थे। रक्तदान शिविर के दौरान राजेन्द्र चौहान व सम्मा देवी (पति पत्नी),दिनेश्वरी देवी व प्रांजल चौहान(मां बेटा),आयोजक भूपेंद्र भण्डारी,डा.राधिका,डा.मौहम्मद कैफ,प्राचार्य कुलदीप सैंनी,मेहरबान नेगी,अनुराग शाह, ज्योति देवी,राहुल,दीपक त्रिवेदी,धीरज रावत,कमल चौहान,प्रियांशु भट्ट,जावेद,मुकेश,धनपाल कैंतुरा,शशि भूषण गौड़,सुशील रतूड़ी,प्रवीण शाह,बृजेश थपलियाल,प्रदीप कठैत,लकीता, शालिनी,ऋतीषा,दिव्या,संध्या,गौरव,शौर्यबंसल,राम नौटियाल, ऋतिक पंवार,मयंक रावत,आयुष नेगी,अमन रावत,अमित धिरवाण,पुनीत नौटियाल आदि लोगों ने रक्तदान किया।