हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। विकासखंड थराली के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज कुलसारी में पिंडर घाटी के तीनों विकासखंडों के ब्लाक स्तर पर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में टाॅप फाइव पर रहें छात्र, छात्राओं एक समारोह में थराली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भूपाल राम टम्टा ने पुरस्कृत किया। राइका कुलसारी के प्रांगण में आयोजित उत्कृष्ट छात्र सम्मान समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि भूपाल राम टम्टा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने थराली , देवाल एवं नारायणबगड़ विकासखंड के हाईस्कूल एवं इंटर स्तर पर टॉप फाइव पर रहें 32 छात्र, छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित किए। इस अवसर पर विधायक ने उत्कृष्ट छात्र, छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अन्य छात्र, छात्राओं को भी सीख लेने की अपील करते हुए कहा कि आज प्रतियोगी का समय है सभी छात्र-छात्राओं को इसके लिए तैयारी करनी होगी। तभी उन्हें जीवन में सफलता मिल सकती हैं। विधायक ने कहा कि कुलसारी इंटर कालेज के मुख्य भवन की डीपीआर बनाई जा रही हैं। जल्द ही यहां पर मुख्य भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।इस मौके पर नारायणबगड़ के प्रमुख यशपाल सिंह नेगी ने भी उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को बधाई दी।इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अनी नाथ जिनके पास पिंडर घाटी के तीनों विकासखंडों का चार्ज हैं, ने अतिथियों का स्वागत करते हुए तीनों विकासखंडों के परीक्षाफल की जानकारी देते हुए कहा कि प्रतिवर्ष परीक्षा फल में सुधार हो रहा हैं।इस मौके पर थराली प्रमुख कविता नेगी, देवाल के दर्शन दानू, थराली भाजपा मंडल नंदू बहुगुणा, महामंत्री अनिल देवराड़ी, महिपाल भंडारी, वरिष्ठ भाजपा नेता गिरीश चमोला, प्रकाश कोठियाल,सूरज खत्री, दिनेश गौड़, पूर्व जिपंस महेश शंकर त्रिकोटी आदि बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।इस मौके बीआरसी रघुवीर बिष्ट,राइका कुलसारी के प्रधानाचार्य शिवदत्त पुरोहित आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में राइका कुलसारी की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इन उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
विकासखंड थराली में हाईस्कूल में शिवम पुरोहित, निधि फर्स्वाण, दिया जोशी, हिमांशु पांडे, सुमित रावत,आर्यन रावत व प्रिया रावत, इंटर स्तर पर दीक्षा,साक्षी, दिव्या, कीर्ति व मेघा, विकास खंड देवाल में हाईस्कूल में नयन मिश्रा, लक्ष्मी, हीरा, गणेश दानू व प्राची इंटर में दिवान सिंह,काम सिंह, दिलमणी जोशी, महिपाल सिंह व दलवीर सिंह एवं विकास खंड नारायणबगड़ के हाईस्कूल की संजना, स्नेहा,महक सती, विद्या व सचिव सिंह एवं इंटर स्तर पर निधि गौड़,रिया, चांदनी, प्रेम सिंह व निक्की को पुरस्कृत किया गया।