जोशीमठ (लक्ष्मण सिंह नेगी)
चमोली। पगनो गांव के लोगों ने आज पुनर्वास को लेकर के तहसील प्रशासन के समुख धरना प्रदर्शन किया। विकासखंड कार्यालय जोशीमठ में ग्रामीण इकट्ठा हुए और उन्होंने नरसिंह मंदिर चौक जोशीमठ से तहसील तक जोरदार प्रदर्शन किया राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए जिलाधिकारी चमोली होश में आओ मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे गुस्साये ग्रामीणों ने लगाया बड़ी संख्या में ग्रामीण आज अपने गांव से तहसील में आये ग्रामीणों की मांग है कि सरकार के द्वारा जो अहातुक सहायता दी जा रही हो बहुत कम है और गांव के ऊपर से लगातार मालवा आने के कारण ग्रामीणों की मकाने टूट गई है ग्रामीणों को शीघ्र पुनर्वास किया जाना चाहिए और जिन लोगों के नाम छूट गए हैं उन्हें पुनर्वास के लिए उनको जोड़ा जाना चाहिए उन्होंने कहा कि भूगर्भ की रिपोर्ट जल्दी से जल्दी मंगवाई जाए जिससे लोगों को राहत मिल सके पूर्व प्रधान जगदीश सती के द्वारा प्रदर्शन का नेतृत्व किया गया इस प्रदर्शन में प्रमुख क्षेत्र पंचायत जोशीमठ हरिश परमार प्रधान संघ के अध्यक्ष अनूप नेगी कांग्रेसी नेता कमल रतूड़ी प्रधान ग्राम पंचायत कुंडी खोला पम्मी देवी, ग्राम प्रधान पगनो ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। ग्रामीणों ने कहा कि हमारा शीघ्र पुनर्वास नहीं किया जाएगा तो हम व्यापक रूप से आंदोलन करेंगे ग्रामीणों ने यह भी कहा कि हम नियमित धरना शुरू कर रहे हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया उप जिलाधिकारी जोशीमठ के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने कहा कि हमारी प्राथमिकता आपदा पीड़ितों को सहायता दिलाना है सरकार के मानकों के अनुसार ही हम लोगों को सहायता दे सकते हैं और आपदा पीड़ितों को हर संभव सहायता की जाएगी। रैली में संबोधित करते हुए प्रमुख क्षेत्र पंचायत जोशीमठ हरिश परमार ने कहा कि जनता की आवाज को सुना जाना चाहिए लोगों को डराया धमकाया नहीं जाना चाहिए ग्रामीणों को धरना प्रदर्शन अपने ही गांव में करना होगा जहां पर सरकार के लोग जाएंगे और लोगों की समस्या को समझ सकेंगे उन्होंने कहा कि आपदा पीड़ितों के साथ न्याय होना चाहिए और यह सरकार की जिम्मेदारी है इस अवसर पर प्रधान संगठन के अनूप नेगी ने कहा कि आपदा पीड़ितों की कोई पार्टी नहीं होती है सभी लोग एक मंच पर आकर के इस लड़ाई को लड़ना चाहिए और तभी जीत संभव है। सभा में जगदीश सती भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने भी सभा को संबोधित किया उन्होंने कहा कि आपकी बात को हम सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे और लोगों को न्याय मिलना चाहिए यह हमारी मांग है।