डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। शहीद दुर्गामल्ल राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में विज्ञान संकाय के संयोजन से न्यूरो भाषा प्रोग्रामिंग उपलब्धि की नई तकनीक और छात्र छात्राओं के लिए उपयोगिता पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य वक्ता प्रो डीएस नेगी ने छात्र छात्राओं को कहा छोटे छोटे लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने मन और विचार के विज्ञान को समझने की बात कही। छात्र छात्राओं को मन सिद्धांत की जानकारी दी। इस मौके पर प्राचार्य प्रो डीपी भट्ट, डॉ पूरण सिंह, डॉ राखी पंचोला, डॉ अफ़रोज़ इक़बाल, डॉ किरण जोशी, डॉ संगीता रावत, डॉ पंकज पांडेय आदि उपस्थित रहे।