डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। उत्तराखंड पुलिस में उप निरीक्षक पदों के लिए चल रही भर्ती के पांचवे दिन 166 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए। शुक्रवार को एसडीआरएफ वाहिनी जौलीग्रांट में उप निरीक्षक पदों के लिए हो रही शारीरिक नापजोख और दक्षता परीक्षा में कुल 298 अभ्यर्थी में से 166 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए। एसडीआरएफ सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने बताया की परीक्षा के पांचवे दिन 298 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। जिसमें से 166 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए। कहा की 24 सितंबर तक प्रत्येक दिन दोपहर 12:30 बजे से 01:30 बजे के बीच 05 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा। उक्त समय पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट आने-जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।