डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा और हर ज्ञानचंद विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य महेश गुप्ता को शिक्षक सम्मान से नवाजा गया। सरदार भगवान सिंह मेडिकल कॉलेज की ओर से जनपद के राजकीय और निजी कॉलेज के 25 से अधिक प्रधानाचार्यो को शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया। मुख्य अतिथि जय कुमार ने कहा कि एक प्रधानाचार्य विद्यालय का सशक्त स्तंभ होता है उसकी सक्रियता से विद्यालय प्रगति करता है। इस अवसर पर गौरव दीप सिंह, पयाली शर्मा, डॉ निधि बेलवाल, प्रिया रावत, नेहा जोशी आदि मौजूद थे।