डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। उत्तराखंड पुलिस में उपनिरीक्षक पदों के लिए शारीरिक नापजोख एवं दक्षता परीक्षा का दसवां दिन एसडीआरएफ बटालियन जौलीग्रांट में सेनानायक अर्पण यदुवंशी की देखरेख में संपन्न हुआ। बृहस्पतिवार को एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय जौलीग्रांट में आयोजित शारीरिक नापजोख परीक्षा में कुल 207 अभ्यर्थी में से 102 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए। सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने बताया की 24 सितंबर तक रोजाना रविवार को छोड़कर दोपहर 12:30 बजे से 01:30 बजे के बीच पांच किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा। उक्त समय पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट आने-जाने के लिए आमजन को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने के निर्देश दिए।