डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। श्री राधे कृष्ण आनंद धाम चैरिटेबल ट्रस्ट देहरादून की ओर से प्रणामी आश्रम प्रेम नगर बाजार में सात दिनों तक चलने वाली श्रीमद्भागवत कथा का सर्वप्रथम कलश यात्रा के साथ आयोजन किया गया। कलश यात्रा का प्रेमनगर बाजार से आरंभ होकर चांदमारी रोड, रेलवे रोड होती हुई कथा स्थान पर समापन हुआ। कथा व्यास आदित्यानन्द महाराज ने कथा श्रावण करते हुए कहा कि पितृपक्ष में श्रीमद्भागवत कथा का सुनने का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि पितृपक्ष के कथा का श्रवण करने से पितरों को शांति मिलती है। वह उनके परिवार के लिए पुण्यदायी रहती है और साथ ही मानव को सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है कहां की आज के समय में लोग अपनी संस्कृति में सभ्यता को भूलते जा रहे हैं लोगो को दान, पुण्य, पितरों के तर्पण और श्रद्धा का विधि विधान से पालन करना चाहिए ताकि उनके पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होगी। श्रीमद् भागवत कथा हृदय को जागृत कर मुक्ति का मार्ग दिखाता है। इस मौके पर रमा बाली, चमेली देवी, दीपक बाली, रूबी देवी, अनीता गुप्ता, मीनू शुक्ला, नीलम कर्णवाल, रेनू, सुमित्रा आदि मौजूद रहे।