डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। दून सिख वेलफेयर सोसाइटी देहरादून और परिवर्तन चेरिटेबल ट्रस्ट सेंटर की ओर से ऋषिकेश रोड़ स्थित लंगर हॉल गुरुद्वारा में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।रविवार को सुबह 10 बजे से दुपहर 3 बजे तक शिविर चलता रहा। संस्था द्वारा आयोजित 43वें नेत्र चिकित्सा शिविर का 160 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया। वही, कई लोगों ने रक्तदान किया। संस्थापक सरदार कृपाल सिंह चावला ने कहा की संस्था का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग की सेवा करना है। नि:शुल्क शिविर के अलावा संस्था द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को अन्य ज़रूरी सामग्री का भी वितरण किया जाता है। श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान गुरदीप सिंह ने कहा इस प्रकार के नि:शुल्क शिविर के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सहायता मिलती है। कहा की रक्त मशीनों से नही बनता, जो लोग स्वस्थ व सक्षम है वह अवश्य रक्तदान करें। इस मौके पर संस्थान अध्यक्ष जसवीर सिंह, केके अरोड़ा, एस ओबेरॉय, डॉ आशीष कुंदन, डॉ परिजात, डॉ राजेश्वर, जसवीर सिंह, जेसी शर्मा, जीएस जसार, हरबंस सिंह, प्रदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।