रिपोर्टर -धनवीर कुंमाई
मसूरी। पर्यटन नगरी मसूरी में वीकेंड पर हजारों की संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से चारों ओर जाम की स्थिति बनी रही इसका सबसे अधिक प्रभाव लंढौर बाजार में देखने को मिला जहां सुबह 10:00 बजे से ही जाम से लोग परेशान रहे
इससे जहां स्कूली छात्र-छात्राओं को सबसे अधिक परेशानी हुई वहीं मुख्य चौराहा पर भी वाहन रेंगते नजर आए चार दुकान और लाल टिब्बा जाने वाले वाहनों से लगातार जाम की स्थिति बनी रही वही चौक चौराहों से पुलिस भी नदारत नजर आयी जिससे जाम ने अधिक विकराल रूप धारण कर लिया और लोगों को घंटो जाम में जूझना पड़ा स्थानीय व्यापारी मनोज अग्रवाल ने बताया कि पहली बार इतना लंबा जाम देखने को मिल रहा है जिससे बाजार के व्यापार पर भी असर पड़ रहा है वही पुलिस की कमी भी साफ देखी जा सकती है स्थानीय व्यापारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि व्यवस्था सुधारने के लिए सभी लोगों को प्रयास करने होंगे और पर्यटक नगरी में पर्यटक आएंगे तो उनका स्वागत भी हम लोगों को ही करना होगा इसके लिए सभी को प्रयास करना होगा। उत्तराखंड समाचार के लिए मसूरी से धनवीर कुंमाई की रिपोर्ट