हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। नगर पंचायत थराली के अंतर्गत मुख्य बाजार एवं मस्जिद मार्केट के बीचों बीच बहने वाली पिंडर नदी से मलबा हटाने को लेकर उपजिलाधिकारी थराली कमलेश मेहता की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग थराली, जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों के बीच एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें एसडीएम ने जरूरी निर्देश दिए। बुधवार को एसडीएम कमलेश मेहता की अध्यक्षता में एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई जिसमें जनप्रतिनिधियों ने कहा कि पिंडर नदी में थराली बाजार क्षेत्र में भारी मात्रा में मलवा पड़ें होने के कारण बीती बरसात में नदी में आऐ भारी मात्रा में पानी आवासीय मकानों में घुस गया था। इसके अलावा पिंडर नदी की सहायक नदी प्राणमती में भी भारी मात्रा में मलवा पड़ा हुआ हैं। अगर समय रहते मलवे को नही हटाया गया तो आने वाली बरसात में थराली बाजार क्षेत्र एवं आवासीय मकानों को भारी खतरा हो सकता हैं।इस मौके पर सिंचाई विभाग थराली के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोला ने बताया कि मलबे को हटाने का आंगणन बना कर उसे स्वीकृति के लिए जिलाधिकारी को भेजा जाएगा। इसके अलावा बाजार क्षेत्र में नदी को चैनलाइजेशन करने के लिए 60 लाख रूपयों का आंगणन तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजा जा रहा है, स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद एसडीएम के नेतृत्व में बैठक में सामिल सभी लोगों ने नदी का स्थलीय निरीक्षण भी किया। जहां पर एसडीएम ने जरूरी निर्देश दिए।इस मौके पर तहसीलदार दिगम्बर सिंह ने, राजस्व निरीक्षक जगदीश गैरोला, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी, व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत, भाजपा नेता नरेंद्र भारती आदि मौजूद रहे।