डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएसडीसी) के केंद्र का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला के हिंदी विभाग अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने केंद्र का उद्घाटन किया। बुधवार को क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क रूप से कंप्यूटर का ज्ञान देने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत एनएसडीसी प्रोजेक्ट के तहत केंद्र का उद्घाटन किया गया। केंद्र के स्टेट कोऑर्डिनेटर आशीष शर्मा ने बताया कि यह योजना भारत सरकार के पीएमकेवीवाई के तहत संचालित है जिसमें फील्ड कंप्यूटर टेक्निशियन कोर्स को कराया जाएगा, यह कोर्स एक माह का होगा जिसमें कोई भी 18 वर्ष से लेकर 59 वर्ष तक कोई भी महिला या पुरुष निशुल्क शिक्षा को प्राप्त कर सकता है। केंद्र के संचालक डॉ हेमचंद रयाल ने बताया कि इस केंद्र का उद्देश्य कंप्यूटर के ज्ञान को हर व्यक्ति तक पहुंचाने का है कोर्स की अवधि एक माह है जिसको सफलतापूर्वक करने वाले को सरकार की तरफ से मानदेय भी दिया जाएगा, यह कोर्स पूर्णता निशुल्क है। इससे पूर्व मुख्य अतिथि शिक्षाविद अश्विनी गुप्ता ने मां शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके और कंप्यूटर पर अपना थम लगाकर केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर शिक्षक सुदेश सहगल, राजेश जुयाल, अंकित रावत, अनीता रानी, मुकेश चंद्र रयाल, अनुज राणाकोटी, आर्यन त्यागी आदि मौजूद थे।