डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर भारतीय वाल्मीकि समाज मोर्चा के पदाधिकारियों एवं वाल्मीकि समाज के लोगो ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। भारतीय वाल्मीकि समाज मोर्चा के प्रदेश प्रभारी राजेश मंचल ने कहा कि बाबा साहब ने देश का सविधान लिखा और दलित कमजोर वर्ग को शिक्षा का अधिकार तथा महिलाओ को भी बराबरी का हक दिलवाया। उन्होंने अपना पूरा परिवार दलित वर्ग को न्याय दिलाने मे न्योछावर कर दिया। दलित समाज उनके बलिदान को कभी नहीं भूल सकता। आज के ही दिन ये महान पुरुष इस संसार से विदा हो गए पर दलित बहुजन के दिलो मे सदा जीवित रहेंगे, उनकी सोच और दी शिक्षाओं पर पूरा बहुजन समाज सदा अमल कर्ता रहेगा। इस मोके पर सुरेन्द्र मचल, नीरज कुमार, बीरु गोडियाल, दीपक गोडियाल, नरेश कुमार अंकित राहुल अजय विकास, हरि सिंह विनोद कुमार, सुरेखा, नीशू, शिवानी आदि थे।