ज्योर्तिमठ/चमोली। 18 दिनों से जिला मुख्यालय में चल रहा आमरण अनशन का असर अब सरकार पर दिखने लगा है सरकार ने धीमी गति से जनता की मांग को अब सुनना शुरू कर दिया है अब देखना होगा कि कितनी गति से सड़क पर कार्यवाही शुरू होती है आज गढ़वाल मुख्य अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी मनीश मित्तल ने कलगोठ से डुमक तक रोड कनेक्टिविटी को जोड़ने के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना लोक निर्माण विभाग पोखरी के प्रमोद गंगाणी एवं ग्राम संघर्ष समिति डुमक के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंडारी, लक्ष्मण सिंह सनवाल मौके पर उपस्थित थे। दूसरी तरफ जिला मुख्यालय में आज भी आंदोलन जारी रहा आंदोलन और तेज करने के बारे में आंदोलनकारी विचार कर रहे हैं।