डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। प्रदेश सरकार की ख़राब नीतियों के विरोध में आज़ाद ग्रुप से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का पूतला दहन किया। शनिवार को छात्र संघ महासचिव पायल के नेतृत्व में छात्रों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए राजकीय महाविद्यालय डोईवाला के समीप कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का पूतला जलाया। उन्होंने कहा की ख़राब नीतियों के चलते प्रदेश सरकार निकाय चुनाव व छात्रसंघ चुनाव कराने में असफल रही है। वहीं राज्य की ख़राब स्वस्थ नीतियों से जनता को हो रही परेशानियों को सरकार द्वारा नजर अंदाज किया जा रहा है। प्रदर्शन करने वालो में छात्र नेता विपिन पवार, कुणाल, श्वेता, शालिनी, राहुल, करन आदि रहे।