कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
पौड़ी गढ़वाल। मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत के निर्देशन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बीसी सखियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बैंक शाखा शैक्षिक भ्रमण और ग्राहक सेवा केंद्र का अध्ययन भ्रमण संपन्न हुआ। इस अवसर पर रूरल सेल्फ-एम्प्लॉयमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के संकाय सदस्य, पीएनबी खाण्डयूसैण शाखा प्रबंधक श्री गुरप्रीत, बैंक मित्र अमित डबराल, बीसी सखी मधु देवी ग्राम वाजली, खाण्ड्यूसैण और उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा प्राधिकृत ग्राहक सेवा केंद्र ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अध्ययन भ्रमण में विकासखंड नैनीडांडा, द्वारीखाल, रिखणीखाल, दुगड्डा, और वीरोंखाल से आयी महिला स्वयं सहायता समूह की प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने RSETI पौड़ी में आयोजित 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत बीसी पॉइंट पर तकनीकी जानकारी और ट्रांजैक्शन प्रक्रिया से संबंधित ज्ञान प्राप्त किया। उन्होंने बैकिंग वित्तीय लेन-देन का व्यावहारिक अभ्यास भी किया।कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहित करना और महिला स्वयं सहायता समूहों को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ते हुए उनके आजीविका के अवसरों को सशक्त बनाना था।