हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। थराली ब्लाक के चेपड़ो एवं विकास खंड मुख्यालय देवाल में आम लोगों को उत्पाती बंदरों से निजात दिलाने के तहत वन विभाग ने बंदरों को पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया है। बद्रीनाथ वन प्रभाग के अंतर्गत पूर्व पिंडर रेंज के रेंजर मनोज कुमार देवराड़ी ने बताया कि आम जनता की मांग पर क्षेत्र में बंदरों को पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया गया हैं। इसके तहत बंदरों को पकड़ने वाली टीम ने मंगलवार को चेपड़ो गांव में देर सायं 30 बंदरों को पकड़ लिया है, जबकि ब्लाक मुख्यालय देवाल में बंदरों को पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया है। मंगलवार एवं बुधवार को दोनों स्थानों पर 100 से अधिक बंदरों को पकड़ कर बंधियाकरण के लिए हरिद्वार भेजने की कार्रवाई की जा रही हैं। बताया कि 10 दिनों तक देवाल, थराली एवं नारायणबगड़ विकास खंडों के प्रमुख स्थानों पर बंदरों को पकड़ने का अभियान जारी रहेगा।