हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्त संस्था भारत की समृद्ध एवं विविध सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण एवं संवर्द्धन कार्यक्रम के तहत विकासखंड देवाल के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज ल्वाणी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। राइका ल्वाणी में संगीत नाटक अकादमी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति एनईपी के तहत आयोजित ‘कला धरोहर’ के तहत दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया बुधवार को कालेज में कालेज के प्रधानाचार्य नारायण सिंह बिष्ट ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का उद्घाटन किया।इस मौके पर अकादमी के संजय बलोनी ने बताया कि संत मीरा बाई की 525वीं जयंती के अवसर पर पूरे भारत वर्ष में ‘कला धरोहर’ श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। इस श्रृंखला का शुभारंभ हरियाणा से किया गया है।और अब इसे पूरे देश के सरकारी विद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है। बताया कि इस का मुख्य उद्देश्य छात्र, छात्राओं को अपनी लोक संस्कृति से रूबरू करते हुए उसके प्रचार प्रसार के लिए किया जा रहा है।इस मौके पर उत्तराखंड के प्रख्यात शास्त्रीय संगीत गायक हिमांशु पंत ने संत मीरा बाई के भजनों को गाते हुए लोगों को कार्यक्रम को भक्तिमय बना लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कृपाल भंडारी ने किया जबकि तबला वादक धनिक ने सुंदर वादन प्रस्तुत किया। जबकि खष्टी, ममता, संतोष बिष्ट,पूनम बेरिया,दीपा बिष्ट,प्रदीप कुमार नवल सिलोड़ी राजपाल राणा, दिनेश चंदोला, पुष्कर राम, राजेंद्र राम, दयाल सिंह आदि कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। बुधवार को पद्मश्री से सम्मानित एवं जागर गायिका बसंती बिष्ट भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी।