ज्योतिरमठ(लक्ष्मण सिंह नेगी) थैंग गांव में 31 वर्षों के बाद सोनार आठठो का का भगवती नंदा स्वनुल देवी का तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है आज मेले का उद्घाटन भर्की भूमियाल देवता के द्वारा किया जाएगा आज देव डोलिया भर्की गांव से प्रस्थान थैंग गांव के लिए कर गए हैं भूमियाल देवता की छड़ी एवं कटार के साथ पंचराम देवता के पशवा पुजारीगण आम आदमी इस यात्रा में सम्मिलित है और मेले की भव्य तैयारिया शुरू हो गई है। आज भरकी गांव से देव निशान के साथ लगभग 12 से अधिक किलोमीटर पैदल यात्रा कर आज जाख देवता से वर्षों बाद भगवती नंदा स्वनुल की मुलाकात होगी। मेले में आज प्रथम दिन मुख्य अतिथि के द्वारा मुख्य पंडाल का उद्घाटन करने के बाद भगवती नंदा स्वनुल देवी को जागर के माध्यम से कैलाश से बुलाया जाएगा और उसके बाद भव्य मेला शुरू किया जाएगा। चमोली जिले के अधिकांश गांव से इस मेले के लिए लोग पहुंच गए हैं।