डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला
निष्ठा, ईमानदारी, सौहार्द, समर्पण तथा सीखी गई तकनीक के बल एक साधारण व्यवसायी व उद्यमी के लिए इस जटिल प्रतिस्पर्धा और आपाधापी भरे दौर में सीढ़ी चढ़ उच्च मुकाम हासिल करना किसी चुनौती से कम नहीं है। बदलती व्यवस्थाओं व देश के नागरिकों के जागरूक होने के क्रम में यह संभव होता नजर आया है किसी भी व्यवसाय व उद्यम के क्षेत्र में एक अदना व्यक्ति भी सीखी गई तकनीक, उच्च आदर्श तथा कार्यशैली के बल उच्च मानक स्थापित कर फर्श से अर्श तक पहुंच नामी व्यवसायियों के मध्य अपना नाम रोशन कर परचम लहरा सकता है
व्यवसाय व उद्यम के क्षेत्र में सीखी गई तकनीक तथा जागरूकता के बल ही वर्ष 2000 से देश के विभिन्न राज्यों में परचम लहराने व अलख जगा कर उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले मध्य हिमालय उत्तराखंड पर्वतीय अंचल अल्मोड़ा जिले के बरतोली गांव के एक साधारण हिन्दू ब्राह्मण परिवार में 9 जनवरी 1968 को कुलोमनी पांडे व उदूली देवी के घर जन्मे सुरेश चंद्र पांडे वर्तमान में देश की पाइपलाइन सर्वे की सबसे अग्रणी कंपनी एस. के. पी. प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने, रोजगार उत्पन्न करने तथा सामाजिक दायित्व निभाने की दिशा में मजबूती से काम करने में जुटे हुए हैं।
व्यवसाई सुरेश चन्द्र पांडे द्वारा स्थापित उक्त कंपनी अपनी स्थापना के बाद से विभिन्न प्रकार के सर्वेक्षण तथा अन्वेषण कार्यों पाइप लाइन सर्वेक्षण, तेल और गैस अन्वेषण, रि-सर्वे, जीआईएस सर्वे, भूकंपीय सर्वे के साथ-साथ विभिन्न राज्य सरकारों की अनेकों परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण तथा भू-तकनीकी और जल विज्ञान जांच में विश्व स्तरीय सेवाए प्रदान करने वाली एक विख्यात कंपनी के नाम से जानी जाती है। व्यवसाय में निरंतर कड़ी मेहनत के बल उन्नति तथा लोगों को रोजगार मुहैया कराने की चाहत लेखक वर्तमान में दून विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं।