डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। कुआंवाला स्थित एक फैक्ट्री में सात दिसंबर की रात्रि को हुई चोरी का सामान बरामद कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि बुधवार को कंपनी के जनरल मैनेजर शिव शंकर निवासी सुन्दरवाला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुंआवला स्थित हिमालयन पावर मशीन कंपनी में अज्ञात चोरों ने खिडकी का ग्रिल तोडकर अन्दर घुसकर पोर्टेबल जनरेटर बनाने में इस्तेमाल होने वाले इपोर्टेड व कीमती काँपर के पार्ट (कीमत करीब 30 लाख रू) चोरी कर लिया है।पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि घटनास्थल व आस पास के मार्गों पर लगे 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन एवं लगातार संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए घटना में शामिल संदिग्ध व्यक्ति के हुलिए की जानकारी प्राप्त की गई।कोतवाल ने बताया कि बुधवार को देहरादून रोड कुआंवाला पर चैकिंग के दौरान घटना में शामिल तीनों अभियुक्तों बसन्त साहनी (28) निवासी केशवपुरी बस्ती, गणेश साहनी (28) और पूनम (24) निवासी खुड़बुड़ा देहरादून को फैक्ट्री से चोरी किये सामान (अनुमानित कीमत 30 लाख रू) के साथ गिरफ्तार किया। वहीं चोरी की घटना में प्रयुक्त लोडर वाहन को सीज कर दिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग कूडा-कबाड बीनने का कार्य करते है। फैक्ट्री में रैकी कर मौका मिलने पर खिडकी तोडकर फैक्ट्री अंदर से इपोर्टेड व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।