हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। चमोली पुलिस के द्वारा जिले में चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत थराली थाना पुलिस ने इस विकास खंड के अंतर्गत शहीद भवानी दत्त जोशी स्मृति इन्टरमीडिएट कॉलेज चेपडो में एक शिविर का आयोजन किया। जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ ही अध्यापकों एवं अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को कानून की जानकारी दी। इंटर कालेज चेपडो में थराली थानाध्यक्ष पंकज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जन जागरूकता शिविर में थानाध्यक्ष ने भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा, नाबालिकों के साथ होने वाले अपराधों,पोक्सो एक्ट आदि के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की अपील की। थानाध्यक्ष ने भ्रूणहत्या से समाज में तेजी के साथ फैल रही लिंग अनुपात असंतुलन पर चिंता जताते हुए इसे रोकने के लिए आगे आने की अपील की।घरेलू हिंसा पर चर्चा करते हुए उन्होनें कहा कि महिलाएं और बच्चे अक्सर घरेलू हिंसा का शिकार होते हैं, और यह उनकी मानसिक और शारीरिक स्थिति को प्रभावित करता है। एसओ ने छात्र-छात्राओं से ऐसे मामलों की पहचान कर इसकी जानकारी पुलिस को देने की अपील की उन्होनें पोक्सो एक्ट से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की । थानाध्यक्ष ने इस दौरान गुड टच और बैड टच पर भी चर्चा की, जागरूक कार्यक्रम के तहत समाज में तेजी के साथ फैल रहे नशे की प्रवृत्ति पर चिंता जाहिर करते हुए एसओ ने इसे रोकने के लिए आगे आने की सभी से अपील की। इस दौरान उन्होंने साईबर अपराधों के जरिए होने वाली धोखाधड़ी की भी जानकारी दी।थानाध्यक्ष ने पिछले महिनों लागू नए कानून की जानकारी देते हुए कहा कि नए कानून में सामाजिक सुरक्षा एवं न्याय सुनिश्चित करना मुख्य उद्देश्य हैं। इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य दिग्पाल सिंह गड़िया,शिक्षिका कलावती तिवारी, सुनीता पंवार, तृप्ति बिष्ट,शिक्षक मधुसूदन कुनियाल,शिव कुमार गैरोला, दीपक रावत,गौतम रावत, लक्ष्मी प्रसाद देवराड़ी आदि ने भी विचार व्यक्त किए।