हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। छः माह सिद्धपीठ देवराड़ा थराली में विराजमान रहने के बाद बधाण की मां राजराजेश्वरी नंदादेवी की उत्सव डोली के नंदा सिद्धपीठ कुरूड़ नंदानगर की विदाई की तिथि करीब आते ही परगना बधाण कमेटी के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी है। रविवार को देवराड़ा मंदिर में सिद्धपीठ देवराड़ा परगना बधाण मंदिर समिति के अध्यक्ष भुवन हटवाल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि उत्सव डोली की विदाई का लग्न 1 जनवरी को निकाला हैं।तय किया गया है कि डोली विदाई से पूर्व 31 दिसंबर को एक नंदा मेले का आयोजन किया जाएगा, इसके अलावा रात्रि जागरण करने के साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। बताया गया कि 1 जनवरी को 11 बजें प्रातः काल डोली को देवराड़ा से विदा किया जाएगा।इस मौके पर कमेटी के सचिव वीरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह रावत, विनोद रावत,गौरा सती, जगदीश पुरोहित,भगवत सिंह रावत, हरेंद्र सिंह रावत, मोहन प्रसाद देवराड़ी, पुष्कर सिंह गुसाईं,अब्बल सिंह गुसाईं,भगोत सिंह गुसाईं,प्रेम शंकर रावत,चरण सिंह रावत, प्रताप सिंह,लाल सिंह, विनोद पांडे,मालदत्त मिश्रा , बचीराम गौड़, अनसूया प्रसाद गौड़ आदि ने विचार व्यक्त किए।