ज्योर्तिमठ (लक्ष्मण सिंह नेगी)। चमोली के सुदूरवर्ती गांव डुमक के ग्रामीणों का आन्दोलन 140 वां दिन व अनिश्चितकालीन आमरण अनशन 30 वां दिन भी जारी रहा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर लगातार सात दिनों से अंकित सिंह भण्डारी बैठे हैं और अन्य लोग धरना दे रहे हैं परन्तु शासन प्रशासन के द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है नेता व अधिकारी कुंडली मार कर बैठे हैं शासन प्रशासन ग्रामीण लगातार 30 दिनों से इस ठंड में बैठे हुए हैं आज आन्दोलन को समर्थन देने कई स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता पहुंचेl 111 दिनो तक क्रमिक धरना गांव में आयोजित किया गया, 50 दिन तक अपने गांव में हल्ला बोल पद यात्रा कार्यक्रम 50 से अधिक गांव में आयोजित किया गया । संयुक्त संघर्ष समिति दशोली, ज्योर्तिमठ सैंजी लग्गा वेमरु डुमक कलगोठ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चमोली उत्तराखंड निर्माणाधीन मोटर मार्ग का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए।