कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
गढ़वाल। स्पर्श गंगा दिवस पर पब्लिक इण्टर कॉलेज सुरखेत की एन.एस.एस इकाई के स्वयसेवकों ने सेवित ग्राम धरासू में स्पर्श गंगा जनचेतना रैली निकालने के साथ ही जलस्रोतों, नालियों और शिव मन्दिर की साफ सफाई करके एकत्रित कचरे का निस्तारण किया गया। विद्यालय के शिक्षक प्रकाश चन्द्र कैंथोला, नीरज रमोला और सतीश चन्द्र शाह के मार्गदर्शन में एक ही संकल्प एक ही नारा – निर्मल बहे गंगा की धारा हर हर गंगे-जय माँ गंगे, जल बचेगा – जीवन बचेगा, गंगा जीवनदायिनी है जैसे नारों का उदघोष करती हुई स्वयंसेवकों की टोली ने ग्राम धरासू में रैली निकालकर ग्रामीणों को जल जीवन के प्रति जागरूक किया। स्वयंसेवकों ने गांव के प्राकृतिक जलस्रोतों , नालियों की सफाई की तथा शिव मन्दिर परिसर के चारों ओर झाड़ियां व खरपतवार और अन्य कचरे की साफ सफाई करके एकत्रित कचरे का निस्तारण किया। स्पर्श गंगा दिवस की पूर्व संध्या पर विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा एन.एस.एस. गढ़वाल मण्डल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने विद्यालय की अमृत वाटिका में माल्टा व आडू की पौध का रोपण किया गया।