डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राज्यसभा में भाषण के दौरान संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर से जुड़ी उनकी टिप्पणी से आक्रोशित कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नगर कांग्रेस अध्यक्ष करतार नेगी ने बताया अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल के निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्तर पर गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। बृहस्पतिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी और पीएम की चुप्पी के विरोध में प्रदर्शन कर पुतला जलाया गया। विरोध करने वालो में जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, मनोज नौटियाल, ईश्वर चंद पाल, सागर मनवाल, गौरव मल्होत्रा, राहुल सैनी, सावन राठौड़, कुणाल सिंगारी आदि थे।