डुमक गांव के सड़क के लिए आंदोलन कर रहे आंदोलनकारी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के सचिव डा पराग धकाते से मुलाकात कर शीघ्र डुमक गांव की सड़क का काम शुरू करने के लिए कहा आंदोलनकारी ने कहा कि जब तक सडक काम शुरू नहीं होता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उत्तराखंड डुमक गांव कि आंदोलनकारी लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री उत्तराखंड वन सचिव डॉक्टर पराग धकाते के कार्यालय में उनसे मिले और विस्तार से सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्य को शुरू करने के संबंध में चर्चा हुई उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में मुख्यमंत्री के द्वारा तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए गये हैं और डुमक गांव को सड़क से जोड़ने के लिए प्रथम चरण में 8 करोड रुपए के प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने की पूरी संभावना है उन्होंने मुख्य सचिव से भी वार्ता करने की बात कही और कहा कि सैजी लग्गा स्यूंण से डुमक वाला एलाइनमेंट के लिए हैदराबाद की भू वैज्ञानिकों को आमंत्रित किया गया है उनके लिए भी जो बजट शासन से स्वीकृत होना है उस पर कार्रवाई की जाएगी और गांव को सड़क से जोड़ा जाएगा उन्होंने कहा कि तकनीकी दिक्कतों को दूर किया जाएगा और ग्रामीणों की जनभवनों को देखते हुए सड़क को बनाया जाएगा। ग्रामीण लोग विगत 32 दिनों से जिला मुख्यालय गोपेश्वर में आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं और उनका एक प्रतिनिधि मंडल आज राजेंद्र भंडारी की अध्यक्षता में वन सचिव के कार्यालय में मिले और उन्होंने कहा कि जन भावनाओं के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। इस प्रतिनिधि मंडल में प्रेम सिंह सनवाल ग्राम संघर्ष विकास समिति डुमक के संयोजक, सोवनन सिंह नेगी, कल्प क्षेत्र विकास आंदोलन उर्गम के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी भर्की के युवक मंगल दल अध्यक्ष सुभाष रावत आदि लोग उपस्थित थे।