डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। निकाय चुनाव के दृष्टिगत बहुजन समाज पार्टी की बैठक डोईवाला में आहूत की गई। जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने कहा कि बसपा कई सीटों पर सभासद और अध्यक्ष का चुनाव भी पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। जल्दी ही नगर पालिका चुनाव को लेकर अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। बसपा के विस अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि इस बार जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है। कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनता के साथ संवाद कर रहे हैं। बैठक में सोनी कुरेशी, सोनू विश्वकर्मा, इतवार सिंह, ओम प्रकाश, सुल्तान अली, विक्रम सिंह आदि मौजूद थे।