कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। आर्य समाज कोटद्वार के तत्वाधान में स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक भारतीय शिक्षा एवं स्वतंत्रता में स्वामी श्रद्वानन्द का योगदान था। भाषण प्रतियोगिता से पूर्व आर्य समाज में यज्ञ, हवन का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में 11 वीं व 12 वीं तथा जूनियर वर्ग में कक्षा 9 और 10 के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सीनियर वर्ग में कु० प्रगति ध्यानी प्रथम, सलोनी सेंट जोसेफ कांवेंट स्कूल द्वितीय, टीसीजी तृतीय कु० भूमिका, श्री गुरुराम पब्लिक स्कूल सांत्वना पुरुस्कार सृष्टि नेगी, आर्य कन्या आदित्य धस्माना, ब्राइट केरियर पब्लिक स्कूल मांडवी,व हैप्पी होम स्कूल विजेता रहे। जूनियर वर्ग में अर्चिता काला प्रथम टीसीजी, प्राची मैठानी द्वितीय आर०पी०पब्लिक स्कूल, तथा नमरा तृतीय राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रहे। सांत्वना पुरुस्कार अनवि बहुगुणा, अंजलि, सार्थक काला, भाषण प्रतियोगिता में सुरेन्द्र सिंह नेगी बतौर मुख्य अतिथ उपस्थित रहे। उन्होंने भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे छात्र- छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिन बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया है उन्हें अवश्य ही स्वामी श्रद्धानंद जी के जीवन से प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमें महापुरुषों के जीवन से बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है। अन्य वक्ताओं ने भी बताया कि समाज में व्याप्त विसंगतिया को दूर करने के लिए स्वामी जी द्वारा बताये गये सिद्धांतों पर चलकर आर्य समाज के व्यापक प्रचार प्रसार करके करने की आवश्यकता है। प्रतियोगिता के संयोजक हिमांशु, आशुतोष वर्मा तथा नवीन रहे।
आयोजित कार्यक्रम में सुनील दत्त सेमवाल, राकेश शर्मा, आनंद प्रकाश, मीना अग्रवाल, पियूष अग्रवाल, अनिल बत्रा, सचिन, सावर सिंह नेगी, विजय माहेश्वरी, सुखदेव, महानंद, पवन, सुनील अग्रवाल आदि मौजूद रहे। निर्णायक मंडल में उमा नेगी, राकेश मोहन ध्यानी, नितिन शास्त्री आदि शामिल रहे।